Ideas

How to make big money in stock market

Getting your Trinity Audio player ready...

How to make big money in stock market(Long term,Short term,Intraday) ?

Lets start How to make money in stock market.

आजकल पैसे कमाना कहाँ आसान है। पर stock market में आप पैसे कमा सकते हो। पर कुछ सावधानियां और कुछ टेक्निकल अनुभवी Stock Guru की मदद से। हाँ पर यहाँ आपको कुछ इन्वेस्ट और इनकी सब्सक्रिप्शन लेनी होगी।

पर आपकी सब्सक्रिप्शन फीस 2 -3 ट्रेड में निकल आएगी। आपको यहां पर लाखो रुपया नहीं लगाना है कुछ हज़ार रुपया लगा कर भी शुरू कर सकते हो।

पर आपको उतनी ही राशि लेनी है या इन्वेस्ट करने को जितना आप रिस्क सह सकते हो।

यहाँ पर जितना रिस्क है उतनी ही ज्यादा कमाई भी है। मैने सब्सक्रिप्शन लेने को इसलिए कहा क्योंकि हम में से कई इस फील्ड में अनुभवी नहीं है।

तो वो अपनी इस रकम को जोखिम में डाल सकते है गलत शेयर चुन के। तो हमे कुछ अनुभवी लोगो की जरुरत होगी जो ये सब्सक्रिप्शन कमी पूरी कर देगी। क्योंकि

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।

आइये तो पहले समझते है की शार्ट टर्म लॉन्ग टर्म और इंट्राडे क्या होता है।

Long Term Trading-:

इसमें हम stock market किसी एक बड़ी और अच्छी कंपनी का शेयर खरीदते है।

और लम्बे समय के लिए रखते है।

जैसे किसी ने अगर बजाज फाइनेंस का शेयर 2010 में 100000 रुपए के खरीदे होते जो उस समय 30 रुपया का एक शेयर था।

तो उसके पास 3333 शेयर होते। तो उनकी कीमत आज 1 करोड़ 69 लाख रुपया होती।

इस शेयर का रेट 4880 रुपया 20 FEB 2020 को है। सिर्फ 10 साल में 1 लाख बन गए 1 करोड़ 69 लाख रुपया। पर इसमें सहनशीलता चाहिए और एक इंतज़ार।

Short Term Trading -:

इसमें हम किसी एक कंपनी के शेयर को कुछ दिन और महीने रखते है। और जब इनका रेट बढ़ जाता है तो हम उसे बेच कर अपना प्रॉफिट कमा लेते है।

Intraday Trading -:

ये एक दिन की ट्रेडिंग होती है। मतलब एक दिन में ही शेयर खरीद कर के बेच देते है। और प्रॉफिट बुक कर लेते है।

Long Term Subscription-:

तो अब हम बात करते है सबसे पहले लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए सब्सक्रिप्शन की तो मुझे https://www.valueresearchstocks.com/ इनकी लॉन्ग टर्म सब्सक्रिप्शन बेस्ट लगी और मने खुद भी सब्सक्राइब की हुई है। और इनके ओनर है धीरज कुमार जिनके आर्टिकल भी आते है दैनिक जागरण और इकोनॉमिक्स टाइम्स में। तो इनकी सब्सक्रिप्शन फी 5000 से ले के 11000 तक है।

How to make money in stock market value research

Short term Trading Subscription-:

Short term Trading के लिए मै खुद मार्किट स्मिथ की स्विंग ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर रहा हूँ। ये ट्रायल पैक 10 दिन का(1 to99rs) ,महीने(monthly) की सब्सक्रिप्शन -1500 rs,तिमाही(quarterly) 5000 सब्सक्रिप्शन ,सालाना(yearly) सब्सक्रिप्शन 17500 rs । आप मंथली पैक इस्तेमाल कर के देख

सकते हो।

 

How to make money in stock market smith

Intraday Trading Subscription -:

आप मनी कण्ट्रोल पर जा कर Intraday Trading की सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हो। 7 दिन का ट्रायल फ्री है। और इसमें भी महीने का छमाही ,और सालाना पैक है। गेम चेंजर

 

How to make money in stock market money control

 

आप 10000 रुपया से शुरू कर सकते है जिसमे से आप एक महीने की कोई भी सब्सक्रिप्शन लो उदाहरण के तोर पर मार्किट स्मिथ की स्विंग ट्रेडर की ले लो 1500 रुपया की अब आपके पास 8500 रुपया बचते है ।

तो वो जो कॉल देते है आपको उनमे से 2,3 में इन्वेस्ट करना है। छोटी छोटी अमाउंट में जैसे 2500 ,2500,3000 तीन अलग अलग शेयर में इन्वेस्ट कर दिया।

मान लो A शेयर का रेट है 100 तो आपके पास आ गए 2500 में 25 SHARE
B शेयर का रेट है 70 तो आपके पास आ गए 2500 में 35 शेयर
स शेयर का रेट है 150 तो आपके पास आ गए 3500 में 23 शेयर

A शेयर का रेट हो गया 95 रूपया तो 2500 की कीमत रह गयी =2375
शेयर का रेट हो गया 80 रुपया तो 2500 की कीमत रह गयी = 2800
C शेयर का रेट हो गया 160 रुपया तो 3500 की कीमत रह गयी =3680
A शेयर में लॉस और B ,C में प्रॉफिट होने पर 8500 की कीमत हो गयी = 8855

यानि आपको 355 रुपया का लाभ हुआ। तो आप इस तरह से STARTEGY बना के कमा सकते हो।
आप के पास भी कोई ऐसी स्ट्रेटेजी या कोई तकनीक हो तो मुझे भी बताये या शेयर करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Verified by MonsterInsights